Home dakshin pashchim vidhan sabha MP election 2023:- जानिये किस सीट पर कौन है बागी, बीजेपी और...

MP election 2023:- जानिये किस सीट पर कौन है बागी, बीजेपी और कांग्रेस के बागी बने सिरदर्द

सुमावली –
कुलदीप सिकरवार कांग्रेस से बसपा में गए, प्रत्याशी भी बने ( टिकट बदलने से नाराज )

बिजावर –
पूर्व विधायक रेखा यादव बीजेपी से सपा में गईं, प्रत्याशी भी घोषित, पहले कांग्रेस के मनोज यादव को मिला था टिकट

ग्वालियर दक्षिण –
केदार कंसाना कांग्रेस से बसपा में गए, प्रत्याशी भी बने ( टिकट नहीं मिलने से नाराज )

नागौद –
पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह कांग्रेस से बसपा में गए, उम्मीदवार भी बने ( टिकट नहीं मिलने से नाराज )
भाजपा के गगनेंद्र सिंह भी बागी- पार्टी को नुकसान पहुंचाएंगे

मुरैना –
पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह और बेटे राकेश सिंह बसपा में गए, राकेश सिंह प्रत्याशी बने ( टिकट नहीं मिलने से नाराज )

भिंड –
विधायक संजीव सिंह कुश्वाह बीजेपी से फिर बसपा में वापस, उम्मीदवार बने ( बीजेपी से नहीं मिला टिकट )
बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि सेन सपा से चुनाव लड़ेंगे ( बीजेपी को नुकसान )

लहार –
पूर्व विधायक रसाल सिंह बीजेपी से बसपा में, बसपा के अंबरीश शर्मा बीजेपी में दोनों चुनाव मैदान में ( रसाल सिंह से बीजेपी को नुकसान )

त्योंथर –
देवेंद्र सिंह बीजेपी से बसपा में गए, उम्मीदवार भी बने ( बीजेपी को नुकसान )

अटेर –
पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया बीजेपी से बसपा में शामिल, उम्मीदवार भी बने ( बीजेपी को नुकसान )

कालापीपल –
चतुर्भुज तोमर कांग्रेस से आप में शामिल, उम्मीदवार भी बने
ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बीजेपी से की बगावत, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

शुजालपुर –

बंटी बना कांग्रेस से बागी, निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव

चाचौड़ा –
पूर्व विधायक ममता मीणा बीजेपी से आप में शामिल, प्रत्याशी भी घोषित ( बीजेपी को नुकसान )

जौरा –
पूर्व विधायक मनीराम धाकड़ बसपा से सपा में शामिल, प्रत्याशी भी बने ( बीजेपी-कांग्रेस दोनों को नुकसान पहुंचाएंगे )

सतना –
रत्नाकर चतुर्वेदी- बीजेपी से बागी, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ( बीजेपी को नुकसान )

टीकमगढ़ –
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव और बीजेपी नेता राजेंद्र तिवारी हुए बागी, दोनों में से कोई एक चुनाव लड़ेगा पार्टी तय नहीं, निर्दलीय भी लड़ सकते हैं।

खरगापुर –
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव हुए बागी, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव ( कांग्रेस को नुकसान )
भक्ति तिवारी कांग्रेस से सपा में शामिल, प्रत्याशी बने ( कांग्रेस को नुकसान )

जतारा –
अनीता खटीक कांग्रेस से आप में शामिल, प्रत्याशी बनीं ( बीजेपी-कांग्रेस दोनों को नुकसान )
आरआर बंसल कांग्रेस से सपा में शामिल, प्रत्याशी भी घोषित ( कांग्रेस को नुकसान )

भोपाल उत्तर –
कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के छोटे भाई आमिर अकील निर्दलीय चुनाव मैदान में

गोविंदपुरा –
कांग्रेस की दीप्ती सिंह भी निर्दलीय मैदान में उतर सकती हैं ( कांग्रेस को होगा नुकसान )

हुजूर –
पूर्व विधायक जितेंद्र डागा कांग्रेस से नाराज, निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव ( कांग्रेस को नुकसान )

बैरसिया –
रामभाई मेहर कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव ( कांग्रेस को नुकसान )

भगवानपुरा –
बीजेपी के पूर्व विधायक जमनसिंह सोलंकी हुए बागी, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव ( बीजेपी को नुकसान )

राजनगर –
घासीराम पटेल बीजेपी से बसपा में शामिल, उम्मीदवार भी बने ( बीजेपी को नुकसान )

बिजावर –
गोविंद विक्रम सिंह कांग्रेस से सपा में शामिल, उम्मीदवार भी बने ( कांग्रेस को नुकसान )

सेवढ़ा –
दामोदर यादव कांग्रेस से भीम आर्मी पार्टी में शामिल, उम्मीदवार घोषित ( कांग्रेस को नुकसान )

सीधी –
बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ( टिकट कटने से नाराज, बीजेपी को नुकसान )

सागर –
मुकेश जैन ढाना – बीजेपी से आप में शामिल, प्रत्याशी भी बने ( बीजेपी को नुकसान )

बंडा –
सुधीर यादव बीजेपी से आप में शामिल, प्रत्याशी भी बने ( बीजेपी को नुकसान )

छतरपुर –
डीलमणी सिंह कांग्रेस से बसपा में शामिल, प्रत्याशी भी बने ( कांग्रेस को नुकसान )

रैगांव –
पुष्पराज बागरी बीजेपी से बागी

बुरहानपुर –
हर्षवर्धन सिंह चौहान बीजेपी से बागी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे

मनावर –
पूर्व मंत्री रंजना बघेल बीजेपी से हुईं बागी, निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव

आलोट –
प्रेम चंद गुड्डू कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

झाबुआ –
जेवियर मेढा कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय लड़ेंगे
देवतालाब –
सीमा जयवीर सिंह कांग्रेस से सपा में शामिल, प्रत्याशी भी बनीं

Exit mobile version