भोपाल, हुजुर विधानसभा से कांग्रेस नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय से नाराज होकर पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाते हुए नामांकन फॉर्म जमा सोमवार को दिया है।
होगा त्रिकोणीय मुकाबला
हुजूर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनेगी। वर्तमान विधायक रामेश्वर शर्मा, पिछला चुनाव हारे नरेश ज्ञानचंदानी और पूर्व विधायक जितेंद्र डागा।
गौरतलब है की जितेंद्र डागा अब तक चुनाव नहीं हारे है और भोपाल का प्रतिष्ठित नाम है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पकड़ रखते है।
जितेंद्र डागा भाजपा की विचारधारा के लोगो से तीन दशक से जुड़े है और पिछले 6 सालों में कांग्रेस के लोगों के साथ उनकी खासी घनिष्ठता देखी गई है। पिछले 5 सालों में कई विषयों पर बेबाक टिप्पणी कर जनता के बीच लोकप्रिय भी रहें। जितेंद्र डागा की उपस्थिति चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बना रही हैं।