ओबेदुल्लागंज। गौहरगंज तहसील कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा करने के बाद शपथ पत्र में कुछ जानकारी को सही नहीं बताई गई इस बात की जानकारी जब कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल गणेश मालवीय एवं संयम जैन को लगी तो उन्होंने लिखित में इसकी शिकायत दर्ज कराई और कहा इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए इस बात को लेकर जब मीडिया ने एसडीएम कार्यालय गोहरगंज पहुंच कर एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के शपथ पत्र को लेकर कुछ आपत्ति आई है उनका कहना था हां तीन लोगों ने आपत्ति लगाई है जिसकी जांच आज 11:00 बजे के बाद की जाएगी और सुरेंद्र पटवा के वकील अपनी ओर से इसका जवाब प्रस्तुत करेंगे।इस सम्बंध में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बताया कि कानून अपना काम करेगा हम अभी अपने चुनावी प्रचार पर अपना ध्यान दे रहे है।आपको बता दें कि जब से भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में सुरेंद्र पटवा के नामांकन होल्ड की खबर आई समूचे विधानसभा क्षेत्र में यह चर्चा का बड़ा विषय बना रहा।वही सुरेंद्र पटवा के अधिवक्ता ने बताया कि ऐसी आपत्ति सामान्य प्रक्रिया है हम इसका समुचित जबाब देगें।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को हुई दस्तावेज की जांच उपरांत कुल चार अभ्यर्थियों के नामांकन को निरस्त किया गया जिसमें गणेश मालवीय व सुरेंद्र पटवा के पुत्र तन्मय पटवा के भी नाम व फार्म शामिल है।