क्रिकेट विश्व कप पर पड़ा वायु प्रदूषण का असर, BCCI ने लिया यह बड़ा फैसला

Cricket World Cup

 

दिल्ली/मुंबई। सर्दी की शुरुआत होते ही देश के बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। खासतौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मायानगरी मुंबई की हवा सांस लेने लायक नहीं बताई जा रही है। इसका असर इन दोनों महानगरों में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के मुकाबलों पर भी पड़ा है।

दिल्ली और मुंबई मैचों को लेकर हुआ यह फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तय किया है कि दिल्ली और मुंबई में क्रिकेट मैचों के दौरान आतिशबाजी नहीं की जाएगी। यहां प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बोर्ड का मानना है कि इससे वायु प्रदूषण बढ़ सकता है।

मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से आईसीसी के सामने उठाया है और मुंबई तथा दिल्ली में कोई आतिशबाजी का प्रदर्शन नहीं होगा। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बोर्ड पर्यावरण को लेकर जागरूक है और सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना अपनी जिम्मेदारी समझता है।
जय शाह, सचिव, बीसीसीआई

दिल्ली और मुंबई में होने हैं ये अहम मुकाबले

मुंबई: 2 नवंबर को भारत-श्रीलंका मुकाबला
दिल्ली: 6 नवंबर को बांग्लादेश-श्रीलंका मैच
मुंबई: 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच
मुंबई: 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल

Exit mobile version