जगन्नाथ के बिगड़े बोल, गोपाल ने कहा जनता सिखाएगी सबक
चंदेरी/भोपाल, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव निर्वाचन की तिथि नजदीक आदि जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के प्रत्याशियों का प्रचार भी लगातार जोर पकड़ रहा है सभी विधानसभा क्षेत्र में लगातार बड़े-बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं साथ ही आम सभाएं एवं रैलियां निकाली जा रही हैं।
आम सभाओं के दौरान जिस तरह से प्रत्याशियों के बोल बिगड़ रहे हैं उसे उन प्रत्याशियों की छवि भी जनता में धूमिल हो रही है जिसका ताजा उदाहरण गत दिनों चंदेरी के स्थानीय बस स्टैंड पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी की आमसभा में देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान की “ठठरी बांधने” की बात भरे मंच से कही और यह बात ऐसे समय में की गई जब केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल मंच पर मौजूद थे पूरा मंच जगन्नाथ सिंह को ही देख रहा था किंतु वह यही नहीं रुके और उन्होंने भरे मंच से विधायक की “अर्थी” तक निकालने की बात कह डाली इतना सब कुछ होने के बाद भी किसी कार्यकर्ता या पार्टी के वरिष्ठजनो ने भाजपा प्रत्याशी को इस तरह का वार्तालाप के लिए उन्हें नहीं रोका, लेकिन यह बात आम जनता में पहुंची तो चर्चा का विषय बन गई इसी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर अपनी सहनशीलता का परिचय देते हुए कहा कि जगन्नाथ सिंह रघुवंशी मेरे पिता तुल्य हैं मैं चुनाव के पहले भी उनके पैर छूता था और आज भी उनका सम्मान करता हूं गत दिनों भी उन्होंने मेरे बेटे के लिए अब शब्द कहे किंतु उनके द्वारा जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह मेरे लिए आशीर्वाद के रूप में फलीभूत होगा किंतु जनता सब कुछ जानती है एवं वह जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के लिए सबक सिखाएगी एवं उनके द्वारा कहे गए आप शब्दों का जवाब उन्हें वोटिंग के दौरान देगी मेरे लिए ना तो कहीं शिकायत करना है और ना ही उनसे कोई गिला शिकवा है।
बरहाल जो भी हो जगन्नाथ रघुवंशी द्वारा जिस तरह से भाषा का उपयोग किया जा रहा है वह काफी आपत्तिजनक है इस तरह से एक ओर जहां क्षेत्र में उनकी छवि धूमिल हो रही है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की छवि भी प्रभावित होती नजर आने लगी है कि पिछले 20 वर्षों से जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश में है जो कार्यकर्ताओं के सिर चढ़कर बोलने लगी है पूर्व में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ महिला सांसद के लिए नचनिया शब्द का प्रयोग कर चुके हैं यदि यही माहौल रहा तो विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खाना पड़ेगी। चंदेरी विधानसभा ही नहीं अपितु पूरे मध्य प्रदेश की अन्य विधानसभाओं में भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं प्रत्याशियों के बिगड़े बोल लगातार सामने आ रहे हैं ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय जनता पार्टी अपनी लगातार हो रही जीत को हजम नहीं कर पा रही है और मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में यही प्रत्याशी भाजपा को गर्त में लेकर जाएंगे।