Home Bairagarh news Bhopapl News: संत नगर में होगा वन्देभारत ट्रेन का स्टॉपेज़ – अश्विनी...

Bhopapl News: संत नगर में होगा वन्देभारत ट्रेन का स्टॉपेज़ – अश्विनी वैष्णव

 

रेलमंत्री बोले, विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ज़रूरी है।

भोपाल। रविवार को भारत सरकार के केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भोपाल की हुजूर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। वे यहां भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करने आए थे। भारत विकास परिषद द्वारा यह बैठक संत हिरदाराम नगर में आयोजित की गई। जहां श्री वैष्णव ने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। संत नगर की बैठक के बाद रेलमंत्री ने हुजूर के फंदा क्षेत्र का भी दौरा किया जहां हरिहर नगर में उन्होंने हिंदू कुल गौरव महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने फंदा में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा भी की। इस दौरान अश्विनी वैष्णव सरल अंदाज में कार्यकर्ताओं से संवाद करते नजर आए।

संत नगर में भारत विकास परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि – हुजूर विधानसभा विकास में अग्रणी विधानसभा है। यहाँ आधुनिक ढांचे पर विकास का मॉडल तैयार किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार और विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से हुजूर के हर कोने में प्रगति और तरक्की साफ देखी जा सकती है। इस विकास और तरक्की के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। जब केन्द्र और राज्य दोनों में विकास प्रिय सरकारें होंगी तो नागरिक प्रगति के नये आयाम स्थापित किए जाएंगे।

संत नगर में होगा वन्देभारत ट्रेन का स्टॉपेज़

बैठक को संबोधित करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संत हिरदाराम नगर भोपाल ही नहीं अपितु मध्यप्रदेश का प्रमुख व्यवसायिक व व्यापारिक केन्द्रों में एक है। इसी महत्वता को ध्यान में रखकर यहां कार्गो हब बनाया जाएगा। संत नगर रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है । संत नगर में ही वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज़ भी दिया जाएगा। जिससे नागरिक सुविधा के साथ व्यवसायिक गतिविधियों में भी बढ़ोत्तरी होगी।

फंदा में चाय पर चर्चा, हरिहर नगर में महाराणा प्रताप को नमन किया

भोपाल दौरे के दौरान श्री वैष्णव ने फंदा क्षेत्र में भी भ्रमण किया। पहले उन्होंने हरिहर नगर में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया बाद में उन्होंने फंदा में ही स्थानीय नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान श्री वैष्णव सहज अंदाज में युवाओं से संवाद करते नजर आए। चर्चा के अंत में उन्होंने युवाओं के साथ सेल्फी भी ली। उनकी इस चर्चा का युवाओं पर भी खासा प्रभाव रहा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, सरपंच दिनेश पटेल, शिव मेवाड़ा, नर्मदा प्रसाद वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, पप्पू महाकाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।

संत नगर भाजपा चुनाव कार्यालय भी पहुंचे रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संत नगर के चंचल चौराहे स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय भी पहुंचे यहां उन्होंने चुनाव कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद किया एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया । उन्होंने बूथ पर चल रहे काम की समीक्षा भी की एवं प्रत्येक बूथ पर भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत, पार्षद राजेश हिंगोरानी, चंदू भैया, रविन्द्र यति, सूरज यादव, रामु केवट, लविन मनसुखानी, उमेश नागर, ललित रायचंदानी, विशाल साधवानी, हेतराम बिदुआ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

यह रहे उपस्थित

शिक्षा विद विष्णु गेहानी, कन्हैया लाल इसरानी, कर्नल नारायण पारवानी, कमल प्रेमचंदनी, राजेश हिंगोरानी, दिनेश वाधवानी, राजकुमार सुखवानी, चंदू भैया, नंदलाल पंजवानी, रमेश जनयानी, वासुदेव वाधवानी,अमित बिनवानी, रमेश वाधवानी, बसंत चेलानी, प्रकाश आसुदानी, रमेश मोहलानी, राजा इसरानी, भारत होतवानी, मनोज जन यानी, इंदर आडवाणी, कैलाश आसुदानी, रमेश होतवानी, नरेंद्र लालवानी, नारायण दास लालवानी, नरेश केवल रामानी, आसान दास प्रियानी, आसान दास वाधवानी सहित बड़ी संख्या में शहर के व्यापारिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता उपस्थित रहे ।

Exit mobile version