यूपी में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

 

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हो गया है।  इसे अबयोगी सरकार की कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।

सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। अब इस प्रस्ताव को आगे शासन को भेजे जाने की तैयारी है। महापौर प्रशांत सिंघल ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में सभी पार्षदों के सामने प्रस्ताव रखा गया, जो पास हो गया है।

बता दें, पिछले दिनों योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अलीगढ़ का दौरा किया था। तब इस बात के संकेत दिए थे। अब निगम निगम ने प्रस्ताव पारित कर आगे की कार्रवाई के लिए बढ़ा दिया है।

Exit mobile version