Home Kolar News विकास के विराट कोहली हैं रामेश्वर, शतकों की तरह विकास का रिकॉर्ड...

विकास के विराट कोहली हैं रामेश्वर, शतकों की तरह विकास का रिकॉर्ड तोड़ दिया – शिवराज सिंह चौहान

कोलार में शिवराज सिंह चौहान की ऐतिहासिक जनसभा, हजारों की भीड़ में जनता से रामेश्वर शर्मा और भगवान दास सबनानी के समर्थन का आशीर्वाद मांगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार थम गया है। प्रचार थमने के ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की आखिरी सभा को हुजूर विधानसभा में प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा के समर्थन में संबोधित किया। श्री चौहान ने कहा कि आपकी विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा लगातार क्षेत्र के विकास की योजनाएं बनाकर मेरे पास लाते हैं, कई योजनाओं के लिए तो लगातार पास कराने के लिए जद्दोजहद करते रहते हैं। जिन्हें स्वीकृत करने में मैं कोई देरी नहीं करता। इनके अंदर विकास की अनूठी ललक है, जनता की सेवा करने का अद्भुत भाव है, इन्हें जिताकर हुजूर की तरक्की के साथ नागरिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कीजिए। रामेश्वर शर्मा हुजूर में विकास के विराट कोहली हैं, जैसे विराट कोहली ने शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा ऐसे ही रामेश्वर शर्मा ने हुजूर में विकास का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री को सुनने उमड़ी जनता से कोलार के बीमाकुंज खचाखच भरा दिखाई दिया। हजारों की संख्या में माताओं-बहनों ने उपस्थित होकर शिवराज की सभा को सुना। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज ने पिछले दो विधानसभा चुनाव में भी अंतिम सभा को हुजूर में ही संबोधित किया था, इस बार भी मुख्यमंत्री की चुनावी सभाओं का समापन हुजूर से हुआ। इस दौरान उन्होंने जनता से रामेश्वर शर्मा एवं दक्षिण पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी भगवान दास सबनानी के समर्थन में मतदान कर भाजपा को विजयी बनाने का आग्रह किया। सीएम की सभा के प्रति स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने भरपूर उत्साह के साथ समर्थन दिखाया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए मेरे खजाने में कोई कमी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाईं और आज पूरे प्रदेश का कायाकल्प कर दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हुजूर से उनका आत्मीयता रिश्ता हैं। भाजपा सरकार ने हुजूर में कई विकास कार्य कराएं। हुजूर में अनवरत जारी विकास के लिए चुनाव में भाजपा की जीत जरूरी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बीमाकुंज में आयोजित सभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में विधायक सड़क और फ्लाईओवर मांगते थे तो वे कहते थे कि पैसा नहीं है। मामा खजाना खाली कर गया। उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है। जब आपके विधायकों ने विकासकार्यों के लिए मांगा मैंने दिया है।

उन्होने कहा कि में सरकार नहीं परिवार चलाने की कोशिश कर रहा हूँ । हुजूर वासियों ने जो विश्वास व्यक्त किया है उसे कभी टूटने नहीं देंगे। विकास के काम मुझे गिनाने की जरूरत नहीं है। हुजूर की जनता स्वयं इसकी साक्षी है।

रामेश्वर और सबनानी के हाथ उठाकर बोले सीएम कांग्रेस डिवाइडेड है और भाजपा यूनाइटेड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीमा कुंज पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा एवं दक्षिण पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी भगवान दास सबनानी के हाथ उठाकर कहा की कांग्रेस डिवाइडेड है और भाजपा यूनाइटेड है ।

*हुजूर का बेटा हूँ, तन-मन-प्राण से सेवा करता हूँ, आगे भी करूंगा – रामेश्वर शर्मा*

जनता को संबोधित करते हुए प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – ये ऐतिहासिक जनसभा में हजारों परिवारजनों की उपस्थिति बता रही है कि हुजूर में फिर भाजपा का कमल खिलने जा रहा है। नागरिकजनों का यह उत्साह मेरे जीत के भरोसे को दोगुना कर रहा है। मैंने अपने परिवारजनों की सेवा और सुविधा के लिए दिन-रात एक करे हैं, अनथक परिश्रम किया है। तभी तो आज हुजूर प्रदेश में विकास की श्रंखला में अग्रणी बनकर खड़ा हुआ है। हर हुजूरवासी अपने क्षेत्र का विकास देखकर गौरवान्वित महसूस करता है। मैं सौगंध खाता हूँ कि हुजूर परिवारजनों के चेहरों पर उन्नति की मुस्कान कभी कम नहीं होने दूंगा। मैंने पहले भी तन-मन-प्राण से हुजूर की सेवा की है, आगे भी करता रहूंगा।

Exit mobile version