Home Chanderi news Chanderi-news: वोट की कसम खाओ तभी मिलेगा पानी, ग्राम नया खेड़ा मैं...

Chanderi-news: वोट की कसम खाओ तभी मिलेगा पानी, ग्राम नया खेड़ा मैं दबंग ने किया बोर पर कब्जा ग्रामीण हुए पानी को परेशान

 

चंदेरी संवाददाता

चंदेरी :-तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम नया खेड़ा जो मुंगावली विधानसभा के अंतर्गत आता है एवं पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव यहां से विधायक थे आज इसी गांव के ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं एवं अपने बच्चों के लिए एवं परिवार के लिए परेशान होकर बाहर भेजने को मजबूर है इसी समस्या को लेकर आज एक समुदाय विशेष की महिलाओं ने मीडिया को बुलाकर बताया कि किस तरह से उनके लिए पानी को परेशान किया जा रहा है ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि कुछ दमगों द्वारा शासकीय बोर पर कब्जा कर लिया गया है एवं कुएं में गंदा पानी डाल दिया गया है जिसके कारण उन्हें गंदा पानी पीने के लिए परेशान होना पड़ रहा है महिलाओं ने स्वयं बोर पर एवं कुएं पर जाकर समस्या से अवगत भी कराया इसके साथ ही महिलाओं ने बताया कि ग्राम में जो नल जल योजना बनी है उसे आज तक पानी नहीं आया वहीं इस संबंध में जब सरपंच से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि नल जल योजना की शिकायत कई बार कर चुके हैं इसके साथ ही 181 पर भी अनेक वार शिकायत लगवाई जा चुकी है किंतु इस योजना को आज दिनांक तक चालू नहीं करवाया गया ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि जिस दिन से चुनाव हुए हैं उसके बाद ही लोग हमें पानी नहीं भरने दे रहे हैं जब भी पानी भरने जाते हैं तो वह कसम खिलवाकर पूछते हैं कि तुमने वोट किसको दिया उसके बाद ही हम पानी भरने देंगे जव उनसे से पूछा गया कि किस पार्टी के लोग इस तरह का वार्तालाप कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि लोग कहते हैं कि आपने फूल पर वोट नहीं दिया इसलिए हम आपको पानी नहीं भरने देंगे इस पूरे मामले में देखा जाए तो केवल एक समुदाय विशेष के लोगों को इस तरह से परेशान किया जा रहा है एवं उनका सार्वजनिक स्थानों से पानी नहीं भरने दिया जा रहा जिससे ग्रामीण जनों में काफी आक्रोश पनप रहा है।

Exit mobile version