भोपाल, सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल धार्मिक महोत्सव समिति द्वारा सलैया शा. कन्या विद्यालय में छात्राओं के पांव पखारकर उन्हें स्कूल यूनिफॅम के रूप में जूते, मोंजे, स्वल्पाहार एवं अन्य शिक्षा संबंधित समग्री का वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती स्मिता विजेश लुनावत के साथ समिति के संरक्षक रविन्द्र यती उपस्थित रहें। समिति के सचिव अखिलेश शुक्लाा जी ने बताया की समिति द्वारा आज शा. कन्या विद्यालय जो की सलैया, भोपाल में स्थित है। इस पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं के पांव पखारकर उन्हें स्कूल यूनिफॅम के रूप में जूते, मोंजे, स्व्ल्पाहार एवं अन्यर शिक्षा संबंधित समग्री का वितरण किया गया। इस अनूठे, अद्भुत, अविस्मपरणीय कार्यक्रम में संस्थार की महिला विंग के साथ-साथ सभी पदाधिकारीयों एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही यह निर्णय लिया गया की इस प्रकार के समाजिक कार्यों को संस्थाक लागातार देश हित में करती रहेगी। आज के कार्यक्रम में संस्थाक के अध्याक्ष पार्थ पाटीदार, उपाध्यक्ष राजीव दीश्रित, शरद पाटीदार, जगमोहन पाटीदार, कोषाध्याक्ष रोहित मिश्रा, हरीनरायण पाटीदार, अवध नरायण पाटीदार, कोलार हिन्दूर उत्सव समिति के अध्यक्ष महेश मीना, सुनिल सिंह, हरीश यादव, अजय पाटीदार, प्रकाश वर्मा, दिनेश सिंह, भगत जाट, ओपी दूबे, राज ठाकूर, श्रीमती ममता राय, श्रीमती अराधना तोमर, श्रीमती प्रिती पाण्डे , श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती विमलेश व्यास, श्रीमती साधना श्रीवास्तव, श्रीमती साधना गोस्वामी, श्रीमती अनिता गोस्वामी, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती शेल शर्मा, श्रीमती इन्दू दुबे, श्रीमती प्रियंका मिश्रा, भगवान दास विश्रवकर्मा, रवि शर्मा, सुरेन्द्र शुक्ला, गोस्वामी जी, सुभंम, शिव जडिया, बजरंग भगत, राजेश साहू, योगेश, धनराज नायडू, पिंकी मठारू, आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रिय नागरिकगण मौजूद रहे।