Home Uncategorized भिंड के अटेर में पुनर्मतदान में 47.18 प्रतिशत मतदान, पहले पड़े थे...

भिंड के अटेर में पुनर्मतदान में 47.18 प्रतिशत मतदान, पहले पड़े थे 89 फीसद वोट

47.18 percent voting

भिंड। अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशुपुरा में एक केंद्र पर मंगलवार को पुनर्मतदान में 47.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसमें पुरुषों का 47.94 और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 46.44 रहा। 17 नवंबर को इस केंद्र पर वोटिंग प्रतिशत 89 था।

 

अटेर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह भदौरिया भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े हैं। उनके एजेंट द्वारा मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम के पास खड़े होकर दूसरों का वोट डलवाने का एक वीडियो सामने आने के बाद भाजपा प्रत्याशी व मंत्री अरविंद भदौरिया की मांग पर पुनर्मतदान कराया गया था। इस मामले में समर्थकों पर मुकदमे के अलावा चार मतदान कर्मियों को निलंबित भी किया गया था।

मंगलवार को मुन्नासिंह भदौरिया मतदान करने पहुंचे तो यहां वह मतदाताओं की कतार में आगे खड़े हो गए। यह देख कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें पीछे खड़ा कराया। भदौरिया ने पुनर्मतदान को गलत ठहराया। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसी महिला को दिखता नहीं था। उसका वोट डालने का वीडियो सामने आया था, उसके कारण रीपोलिंग कराई गई है, यह गलत है। मैं हाई कोर्ट जाऊंगा।

Exit mobile version