Home Business News वर्ल्ड कप फाइनल में हारने के बाद भी बढ़ी वैल्यू, इस तरह...

वर्ल्ड कप फाइनल में हारने के बाद भी बढ़ी वैल्यू, इस तरह बढ़ने वाली है भारतीय खिलाड़ियों की कमाई

Value increased even

 

हाल ही में आयोजित आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ी हुई थीं. हालांकि अंत में सभी प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी. दूसरी ओर भारतीय टीम की बात करें तो निश्चित ही फाइनल में हार सभी खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक रही, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम उन्हें मिलना तय है.

होने लगी ज्यादा फीस की डिमांड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भले ही भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप जीतने में सफल न रही, लेकिन सभी प्रमुख खिलाड़ियों की कमाई जबरदस्त तरीके से बढ़ने वाली है. इसका कारण है कि वर्ल्ड कप के उम्दा प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है. शीर्ष खिलाड़ियों को रिप्रजेंट करने वाली स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनियां अब अपने क्लाइंट के लिए ज्यादा एंडोर्समेंट फीस मांग रही हैं.

इस कारण बढ़ने वाली है वैल्यू

ईटी की एक रिपोर्ट में स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी राइज वर्ल्डवाइड के हेड ऑफ स्पॉन्सरशिप सेल्स एंड टैलेंट निखिल बार्डिया के हवाले से कहा गया है कि भले ही वर्ल्ड कप जीतने का टैग न लगा हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ी हीरो के रूप में सामने आए हैं. इससे उनकी लोकप्रियता में निश्चित तौर पर इजाफा होने वाला है. इस तरह उनकी ब्रांड वैल्यू वर्ल्ड कप के बाद बढ़ी है.

कई क्रिकेटरों को मैनेज करती है ये कंपनी

राइज वर्ल्डवाइड कंपनी कई प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों की ब्रांडिंग मैनेज करती है. उनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह आदि शामिल हैं. राइज वर्ल्डवाइड रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली मार्केटिंग कंपनी है. कंपनी अभी कप्तान रोहित शर्मा के लिए 4-5 ब्रांडों के साथ बातचीत कर रही है.

कोहली और शर्मा ने बनाए रिकॉर्ड

रिपोर्ट में बाजार के अनुमान के हिसाब से बताया गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार क्रिकेटर एक एंडोर्समेंट डील के लिए 3.5 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के लिए विश्व कप शानदार रहा है. कोहली ने एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने हैं.

इतनी बढ़ सकती है एंडोर्समेंट वैल्यू

वर्ल्ड कप कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए भी शानदार साबित हुआ है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे. कोहली और शमी जैसे क्रिकेटरों की एंडोर्समेंट वैल्यू में वर्ल्ड कप के बाद 30 से 40 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है. कोहली और शर्मा के अलावा अन्य क्रिकेटरों की बात करें तो वे एक डील के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वर्ल्ड कप के परफॉर्मेंस से उन्हें भी फायदा होने की उम्मीद की जा रही है.

Exit mobile version