Home News Update PM मोदी के वर्ल्ड कप संग तैयार थे पोस्टर, टीम इंडिया को...

PM मोदी के वर्ल्ड कप संग तैयार थे पोस्टर, टीम इंडिया को जयपुर में घुमाने का था प्लान,’ कांग्रेस नेता ने बताई BJP की प्लानिंग

Posters were ready

 

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार का शोर भले ही थम गया हो, लेकिन चुनाव के दौरान क्रिकेट विश्व कप का जिक्र थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि विश्व कप में अगर भारत फाइनल मुकाबला जीत जाता तो उस जीत को राजस्थान चुनाव में भुनाने की पूरी तैयारी बीजेपी ने पहले ही कर ली थी. कांग्रेस पार्टी की नेता ने ये दावे एक बीजेपी नेता के हवाले से किए हैं.

इस पूरे वाकये को ट्विटर पर साझा करते हुए श्रीनेत ने कहा, “आज जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के एक बड़े नेता टकरा गए, सामान्य शिष्टाचार के बाद जो उन्होंने बताया वो सुनकर अब तक हैरान हूं. पूरे राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी के वर्ल्ड कप के साथ पोस्टर और होर्डिंग बने तैयार रखे थे. अगर टीम जीत जाती तो अभी लगी हुई सारी होर्डिंग रिप्लेस करके वर्ल्ड कप की लगाई जातीं.”

सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी नेता द्वारा किए गए खुलासे का हवाला देते हुए आगे लिखा, “एक पोस्टर की तस्वीर उन्होंने फोन पर दिखाई – हाथ में ट्रॉफी लिए इंडिया जर्सी पहने हुए प्रधानमंत्री मोदी victory मतलब जीत का V दिखाते हुए जोर से मुस्कुरा रहे थे. आगे बताया कि टीम को खुली बस में लाकर जयपुर सहित कुछ राजधानियों में भी घुमाने का प्लान था. मेरे पिक्चर शेयर करने के आग्रह पर बोले कम लोगों के पास यह पिक्चर है, फंस जाऊंगा, नहीं तो जरूर दे देता.”

इस आरोप के जरिए कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक बार फिर वर्ल्ड कप का जिक्र राजस्थान चुनाव के सियासी दंगल में छेड़ दिया है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी भी वर्ल्ड कप में हार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए विवादित बयान दे चुके हं. मालूम हो की राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Exit mobile version