भोपाल, उपनगर कोलार में विधानसभा चुनाव होते ही कलेक्टर आशीष सिंह के दौरे के बाद कोलार सिक्स लेन रोड के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण पर पीडब्ल्यूडी की टीम द्वारा यकायक नीले निशान लगाने से हडकंप है। इससे पहले अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए गए थे, लेकिन अब यह रंग बदल दिया गया है। टीम द्वारा घर और दुकान के बाहर लगाए जा रहे इन नीले निशानों ने यहां के रहवासी और कारोबारियों को परेशानी में डाल दिया है। बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी की टीम ने कोलार के बीमाकुंज से लेकर अनुपम अस्पताल और यहां से लेकर ललिता नगर तक दर्जनों मकान, दुकान और व्यावसायिक संस्थानों पर नीले निशान लगाने का काम किया है। चूंकि एक तरफ की रोड का काम चल रहा है उसमें निरीक्षण में देखने मे आया है की कई स्थानों में 5 मीटर में बनने वाले फुटपाथ और ड्रेनेज वाले स्थान में ड्रेनेज तो बना है फुटपाथ गायब है।
अब दूसरी तरफ का काम किया जाना है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने के लिए ये निशान लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसे करीब 100 से ज्यादा निर्माण हैं, जिन्हें हटाना होगा।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बीते दिनों कोलार सिक्स लेन रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए थे। उनके इस दौरे के बाद से ही यहां पर काम में गति देखने को मिल रही है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा बिना नोटिस के इस तरह संपत्तियों पर नीले निशान लगाना गलत है, इससे लोग भयभीत हो रहे हैं। एक साल पहले भी ऐसे ही बिना किसी जानकारी के लोगों के घर और दुकानों के बाहर लाल निशान लगा दिए गए थे। वहीं, लोक निर्माण विभाग इसे रूटीन कार्रवाई बता रहा है।
अधिकारिक सूत्र
सड़क की दोनों तरफ चौड़ाई 10.5 मीटर है बीच में 3 मीटर का डिवाइडर है। दोनों तरफ 5 मीटर जगह फुटपाथ और ड्रेनेज के लिए स्वीकृत है। कुल सड़क की चौड़ाई 34 मीटर होना चाहिए। वर्तमान में जगह उपलब्ध न होने के कारण फुटपाथ नहीं बन पा रहे है। ड्रेनेज भी बिल्डिंगों से सटा कर बनाये गए है। कुछ स्थानों में दुकानों के कॉरिडोर को फुटपाथ के लिए उपयोग किया जायेग। जैसा न्यू मार्केट में होता है। हमने चिन्ह लगाए है आगे काम प्रशासन करेगा।