Home Madhya Pradesh Dry Day: 3 दिसम्बर को 24 घण्टे बंद रहेगी दारू की दुकान

Dry Day: 3 दिसम्बर को 24 घण्टे बंद रहेगी दारू की दुकान

 

मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित

भोपाल (Bhopal) : 29 नवम्बर 2023

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल आशीष सिंह ने मतगणना दिवस 3 दिसम्बर 2023 के संपूर्ण दिवस यानि 24 घंटे के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है।

भोपाल जिले की सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों की 87 शराब दुकानों पर मदिरा के क्रय-विक्रय और भंडारण आदि पर प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित सभी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, सैनिक थोक कैंटीन, फुटकर कैंटीन, वाइन विक्रय के लिए स्वीकृत रिटेल आउटलेट एवं अन्य लाइसेंस केंद्र, जिंसी चौराहा स्थित देशी शराब भंडारागार और गांधीनगर स्थित विदेशी शराब भंडारागार से शराब के आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

कलेक्टर आशीष सिंह ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं कि उक्त आदेश का सख्ती से पालन किया जाए एवं उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version