Home Administration अखबारी कागज का खाद्य पदार्थों के लिए उपयोग नहीं करें – कलेक्टर...

अखबारी कागज का खाद्य पदार्थों के लिए उपयोग नहीं करें – कलेक्टर लवानिया

भोपाल : कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने पुन: अपील की है कि भोपाल में ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत इस बार यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति खाने की सामग्री को अखबार के पेपर में रखकर न ही देगा और न ही लेगा। इसके साथ-साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब हम कोई खाने की सामग्री ले या दे तो फूड ग्रेड मटेरियल में ही ले। अखबारी पेपर में सामग्री देते हुए यदि कोई पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्यवाई भी की जाएगी।
सभी नागरिकों और दुकान मालिकों से अपील की गई है कि अखबारी कागज में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री न तो ले और न ही किसी को खाने की सामग्री दी जाए जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े। इसके साथ ही खाने की सामग्री के लिए पत्तों से निर्मित दोने, बटर पेपर या अन्य सामग्री का उपयोग किया जाए।
भोपाल में खाद्य सुरक्षा विभाग ने नवाचार शुरू किया है इससे शहर के सभी इलाकों में दुकान मालिकों को बताया जा रहा है जिससे इस अभियान को सफल बनाया जाए। आम जनता की सहभागिता से इस अभियान से प्रदेश के साथ देश में भोपाल निवासियों का नाम होगा।

Exit mobile version