Home Madhya Pradesh MP Weather: भोपाल व इंदौर में बूंदाबांदी के आसार, उज्जैन और ग्वालियर...

MP Weather: भोपाल व इंदौर में बूंदाबांदी के आसार, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में भी छाए रहेंगे बादल

Chances of drizzle in

 

भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके प्रभाव से वातावरण में नमी आ रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक हवाओं का रुख भी पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। हवाओं के साथ नमी आने के कारण बादल छाए हुए हैं। सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में अरब सागर पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के दक्षिणी भाग पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इससे एक द्रोणिका भी संबद्ध बनी हुई है। दक्षिणी राजस्थान पर हवा के ऊपर बना चक्रवात अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर पहुंच गया है।

रात के तापमान में गिरावट

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन मौसम प्रणालियों के असर से नमी आ रही है। इसके अतिरिक्त हवाओं का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। हवाओं के साथ अरब सागर से कुछ नमी भी मिल रही है। इस वजह से बादल बने हुए हैं।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि अब दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज होगी, जबकि रात के तापमान में कुछ गिरावट भी हो सकती है।

Exit mobile version