चुनाव के परिणामों का असर शेयर मार्केट पर पड़ता है। इसके संकेत चुनाव रिजल्ट से पहले दिखने लगते थे। जहां बीएसई का बाजार कैपिटलाइजेशन चार ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया था। अब तीन राज्यों में भाजपा सरकार बन रही है। इन परिणामों से सोमवार को शेयर बाजार में उछाल हो सकता है।
सेंसेक्स-निफ्टी में रचा इतिहास
सेंसेक्स के बाद निफ्टी ने नया मुकाम बीते दिनों हासिल किया। विधानसभा चुनावों से पहले निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया। 1 दिसंबर को निफ्टी 395.40 अंक उछलकर 20,225.80 पर पहुंच गया। 29 नवंबर को बीएसई का मार्केट कैप 4.1 ट्रिलियल पहुंच गया था। साथ ही शेयर बाजार शीर्ष 5 बाजार की सूची में शामिल हो गया।
रिजल्ट से पहले दिखे संकेत
चुनाव रिजल्ट पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी अच्छे उछाल के बाद क्लोज हुए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स 492.75 अंक की बढ़त लेते हुए 67,481.19 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50,134.75 अंक की तेजी के साथ 20,267.90 के लेवल पर बंद हुआ। चुनाव रिजल्ट से पहले हुआ उछाल हफ्ते पहले कारोबारी दिन सोमवार (4 दिसंबर) को नए रिकॉर्ड बना सकता है। बीते सप्ताह मिडकैप में तीन फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में दो फीसदी की तेजी रही। एक्सिस बैंक निफ्टी का शीर्ष गेनर रहा। इसमें 9.5 फीसदी की तेजी रही थी।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, विधानसभा चुनाव परिणामों का इंतजार जनता के साथ शेयर बाजार को था। इसमें सामने आने वाले नतीजे बाजार को प्रभावित करेंगे। अब बीजेपी तीन राज्यों में सरकार बना रही है। ऐसे में शेयर मार्केट में इसका असर पड़ेगा। चुनाव नतीजे शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे।