Home Administration विसर्जन स्थल पर ही गणेश प्रतिमा को विसर्जित करें कलेक्टर ने नागरिकों...

विसर्जन स्थल पर ही गणेश प्रतिमा को विसर्जित करें कलेक्टर ने नागरिकों से अपील

कलेक्टर भोपाल ने भोपाल के सभी नागरिकों को गणेश उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रमुख घाटों एवं परंपरागत जगह पर मेकेनाइज्ड एवं उत्तम व्यवस्था की गई है। इन स्थलों पर पानी में उतरे बिना ही मूर्ति विसर्जित की जा सकती है। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का पालन करें और परिवार के साथ उल्लासपूर्वक अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाए, सुरक्षित रहें और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा नियम का पालन करें।
उन्होंने कहा है कि प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों का सहयोग करें इसके अलावा अन्य स्थानों पर मूर्ति विसर्जन के लिए न जाए। अभी सभी जगहों पर अत्यधिक वर्षा के कारण पानी अधिक है। किसी भी गड्डे या जल भराव वाली जगह पर मूर्ति विसर्जन नही करें। धार्मिक पवित्रता का पालन करें और गणेश प्रतिमाओं का सम्मानजनक भावपूर्ण तरीके से विसर्जन करें। पानी के भराव वाली जगहों पर विसर्जन जीवन के लिए घातक हो सकती है।

Exit mobile version