Home CM Madhya Pradesh CM Shivraj Singh: ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ की चिंता छोड़ लोकसभा चुनाव की...

CM Shivraj Singh: ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ की चिंता छोड़ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सीएम शिवराज

 

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली तक इन दिनों हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’। कई दावेदार दिल्ली में परिक्रमा में व्यस्त हैं। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निश्चिंत होकर नए लक्ष्य- लोकसभा के लिए जुट गए हैं। इसके लिए बुधवार को शिवराज कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में पहुंच गए।

 

वहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके लिए मुख्यमंत्री नहीं हूं। अपन तो भैया और मामा हैं। इसके आगे दुनिया के सारे पद बेकार हैं। स्वर्ग का सिंहासन भी बेकार है।

मप्र की जनता मेरी भगवान है, इसलिए जब तक सांस है, आपकी सेवा में लगा रहूंगा। उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश का मिशन- 29 शुरू कर रहे हैं। इसका मतलब मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 29 सीटें जीतने से है। पिछली बार छिंदवाड़ा रह गई थी।

छिंदवाड़ा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ सांसद हैं। बुधवार को लाड़ली बहना व कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवराज ने कमल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मामा घूमता रहा, दादा (कमल नाथ) यहीं फंस गए।

Exit mobile version