Home Kolar News मोदी की गारण्टी पर देश को भरोसा है। – विधायक रामेश्वर शर्मा

मोदी की गारण्टी पर देश को भरोसा है। – विधायक रामेश्वर शर्मा

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला पंचायत, भोपाल कार्यालय पर रामेश्वर शर्मा ने बैठक की, अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन पहुंचाने व लाभान्वितों को जोड़ने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ निकाली जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि तय समय सीमा के अंदर सरकार की सभी जनहितैषी योजनाओं का देश के शत-प्रतिशत लक्षित समूह को पहुंचे। इसी तारतम्य में मंगलवार को हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल जिला पंचायत कार्यालय में केन्द्र सरकार के महत्वकांक्षी अभियान “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनों को निर्देश देते हुए यात्रा से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन को जोड़ने की बात कही।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, एसडीएम आशुतोष शर्मा, एसडीएम कोलार आशुतोष गोस्वामी, सीईओ जनपद शंकर पाँसे सहित हुजूर विधानसभा क्षेत्र के जनपद ज़िला पंचायत एवं विभिन्न पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि – प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में हर वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ये योजनाएं सीधे तौर पर देश के उन लोगों को फायदा पहुंचा रहीं हैं जो वर्षों तक उपेक्षित समझे गए। आज नरेन्द्र मोदी जी ने उज्ज्वला, आवास, आयुष्मान एवं अन्न योजनाओं आदि से देश के हर गरीब, पिछड़े, आवासहीन व्यक्ति को लाभ पहुंचाया है। मोदी जी ने देश की चार बड़ी जातियों – गरीब, किसान, युवा और महिलाओं की उन्नति की गारण्टी दी है। देश का हर नागरिक जानता है कि मोदी जी की हर गारण्टी पूरी होने की भी गारण्टी होती है। इसलिए आज मोदी की हर गारण्टी पर देश को भरोसा है। इन्हीं गारण्टियों को पूरा करने के लिए, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ निकाली जा रही है। हम सबको मिलकर इस यात्रा से हर आमजन को जोड़ना है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केन्द्र की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।

Exit mobile version