Home CM Madhya Pradesh सरकार के खुले में मांस बिक्री और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध के फैसले...

सरकार के खुले में मांस बिक्री और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध के फैसले पर ज़ुबानी जंग

 

भोपाल, सरकार के खुले में मांस बिक्री और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध के फैसले ज़ुबानी जंग शुरू हो गई है।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा मुख्यमंत्री अपने पहले फैसले में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर फैसला लेते तो अच्छा होता

लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर कहा सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पहले से है निर्णय सिर्फ ढोंग है

वही बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयान पर बोले

बजाकर दिखाए स्पीकर, अगर दम है तो चलाकर दिखाए स्पीकर..सबको कानून के हिसाब से चलना होगा, यह हिंदुस्तान है

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की केबिनेट का यह निर्णय स्वागत योग्य है, बहुत दिन से उठ रही थी आवाज़, मंदिरों के आसपास मीट, मांस की दुकान हटाने के फैसले की बधाई…

कुछ लोग नँगा नाच करते है तानाशाही, हिटलर शाही करते है लेकिन सरकार का नियंत्रण का यह कदम स्वागत योग्य….

Exit mobile version