Chhindwara News: कुएं में गिरा बाघ, तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं बची जान

 

Chhindwara News: छिंदवाड़ा। जिले में एक बाघ की कुंए में डूबने से मौत हो गई। कुंए में डूबने के बाद बाघ ने जान बचाने की कोशिश की। लेकिन ये कोशिश नाकाम हो गई।

मामला पांढुर्ना विकासखंड के बड़चिचोली गांव के जूनापानी का है। किसान जब्बार खान सुबह खेत में पानी लगाने के लिए कुंए की मोटर चालू करने पंहुचा तो उसको बाघ कुंए में छटपटाता नजर आया। वह काफी देर तक तैरता रहा जिसके बाद बाघ की मौत हो गई।

Exit mobile version