Home Business News Share Market Dividend Stocks: इस सप्ताह यहां मिल सकता है कमाई करने...

Share Market Dividend Stocks: इस सप्ताह यहां मिल सकता है कमाई करने का मौका, एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं शेयर

can get a chance to earn here this we

 

Share Market Dividend Stocks: शेयर बाजार की ताबड़तोड़ रैली के बीच 18 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कॉरपोरेट एक्शन से कई शेयरों में कमाई के मौके मिल सकते हैं. सप्ताह के दौरान कई शेयर एक्स-डिविडेंड और एक्स-बोनस हो रहे हैं. इनके अलावा भी बड़े कॉरपोरेट डेवलपमेंट कतार में हैं.

एक्स-डिविडेंड और एक्स-बोनस का मतलब

एक्स-डिविडेंड उस तारीख को कहते हैं, जिसके आधार पर कंपनियां अगले डिविडेंड का भुगतान तय करती हैं. उस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के बुक में शेयरहोल्डर के रूप में दर्ज हो जाता है, वे डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं. इसी तरह एक्स-बोनस का भी कैलकुलेशन होता है.

एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की लिस्ट

ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड:
इसके शेयरहोल्डर्स को 0.1 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश मिलने जा रहा है. एक्स-डिविडेंड होने की तारीख 19 दिसंबर है.

कोविलपत्ती लक्ष्मी रॉलर फ्लोर मिल्स:
यह शेयर 22 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड होगा और शेयर होल्डर्स को 2 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश मिलेगा.

आर सिस्टम्स इंटरनेशनल:

इसके शेयरधारकों को हर शेयर पर 6.8 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलने जा रहा है. यह शेयर 22 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड होने वाला है.

सार्थक मेटल्स:
कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है. शेयर 22 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं.

एक्स-बोनस शेयरों की लिस्ट

आईएफएल एंटरप्राइजेज:
कंपनी ने 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. यह शेयर सप्ताह के पहले दिन 18 दिसंबर को एक्स-बोनस होने वाला है.

पॉल मर्चेंट्स:
इसके एक्स-बोनस होने की तारीख 19 दिसंबर है. शेयर होल्डर्स को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर मिलेंगे.

अल्फालॉजिक टेकसिस:
इसके शेयरधारकों को 1:3 के अनुपात में बोनस शेयर मिलने वाले हैं. यह शेयर 22 दिसंबर को एक्स-बोनस होने वाला है.

अक्षिता कॉटन:
यह शेयर 22 दिसंबर को एक्स-बोनस होगा. बोर्ड ने 1:3 के अनुपात में बोनस देने की सिफारिश की है.

अन्य प्रमुख कॉरपोरेट डेवलपमेंट
अन्य कॉरपोरेट एक्शन में कई कंपनियों की ईजीएम सप्ताह के दौरान होने वाली हैं. फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज की ईजीएम 21 दिसंबर को होगी. कॉरपोरेट मर्चेंट बैंकर्स, जेननेक्स लैबोरेटरीज, पर्ल ग्रीन क्लब्स एंड रिसॉर्ट्स और रॉ एज इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस की ईजीएम 22 दिसंबर को है. 22 दिसंबर को एसएम ऑटो स्टैम्पिंग शेयरों की पुनर्खरीद का ऐलान करने वाली है.

Exit mobile version