विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर तूमड़ा, पाटनिया एवं संत नगर में कार्यक्रम आयोजित, विधायक रामेश्वर शर्मा ने संबोधित किया
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन पहुंचाने व लाभान्वितों को जोड़ने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ निकाली जा रही है। इसी तारतम्य में रविवार को हुजूर विधानसभा के तूमडा एवं संत हिरदाराम नगर में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” को लेकर आयोजित कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने लाभान्वितों के साथ उपस्थित नागरिकजनों को संबोधित कर यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के हर गरीब को जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का उत्कृष्ट प्रयास “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के माध्यम से किया है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजना की पहुँच ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। अब “मोदी जी की गारंटी” वाली गाड़ी हर गांव गांव और मोहल्ले पहुंच रही है । मोदी सरकार ने पिछले नौ साल में हर व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए तमाम पहल की हैं।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार का प्रयास है कि कोई भी गरीब झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर ना हो, सबके पास पक्की छत हो, पक्का घर हो। पिछले 9 साल में केंद्र सरकार 4 करोड़ से ज्यादा घर बना चुकी है। आज नरेन्द्र मोदी जी ने उज्ज्वला, आयुष्मान एवं अन्न योजनाओं आदि से देश के हर गरीब, पिछड़े, आवासहीन व्यक्ति को लाभ पहुंचाया है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आज जो पात्र लोग सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए आगे आए हैं उन्हें बधाई। विधायक रामेश्वर शर्मा ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हम सभी लोग ज्यादा से ज्यादा विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में लोगों को जानकारी दें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।