NTPC Update: देश में बिजली उत्पादन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. मंगलवार 19 दिसंबर, 2023 को एनटीपीसी के स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली है. शेयर अपने लाइफटाइम हाई 312.50 रुपये पर जा पहुंचा और बाजार बंद होने पर स्टॉक 2.13 फीसदी के उछाल के साथ 309.65 रुपये पर क्लोज हुआ है. स्टॉक में आई इस शानदार की बदौलत एनटीपीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 3 लाख करोड़ रुपये के पार 300,257 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
2023 में 86% चढ़ा एनटीपीसी का स्टॉक
साल 2023 में भारत सरकार की दूसरी ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के समान एनपीटीसी के शेयर में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है. मौजूदा वर्ष में एनटीपीसी के स्टॉक में 86 फीसदी का उछाल आया है. 2022 के आखिरी कारोबारी दिन एनटीपीसी का शेयर 166.45 रुपये पर क्लोज हुआ था. लेकिन 2023 में देसी-विदेशी निवेशकों ने एनटीपीसी के स्टॉक में जमकर निवेश किया. ब्रोकरेज हाउसेज भी एनटीपीसी के स्टॉक पर बेहद बुलिश थे.
3 साल में 200% का मल्टीबैगर रिटर्न
मौजूदा वर्ष में एनटीपीसी का शेयर 143 रुपये यानि 86 फीसदी के ज्यादा उछाल के साथ 309.65 रुपये पर जा पहुंचा है. एनटीपीसी के स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो पिछले एक महीने में स्टॉक में 23 फीसदी, छह महीने में 67 फीसदी, 2 साल में 147 फीसदी, 3 साल में करीब 200 फीसदी का उछाल आ चुका है.
2004 में आया था NTPC का आईपीओ
एनटीपीसी का आईपीओ साल 2004 में आया था. तब कंपनी ने 62 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से करीब 4,000 रुपये जुटाये थे. लंबे समय तक एनटीपीसी के शेयर ने बाजार में अंडरपरफॉर्म किया है. पर पिछले 2 – 3 साल में शेयर में शानदार तेजी रही है. और अब स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से पहली बार शेयर पिछले हफ्ते 300 रुपये के पार जाकर क्लोज होने में सफल रहा था. और इस हफ्ते एनटीपीसी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया.
टॉप 20 कंपनियों में शुमार
मार्केट लिहाज से एनटीपीसी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों में 20वें पायदान पर है. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी दो कंपनियां हैं जो मार्केट कैप के मामले में टॉप 20 में शामिल हैं. बाकी 17 कंपनियों निजी क्षेत्र से आती हैं.