Home Kolar News भुमफिया लील गए कलियासोत नदी कहीं 30 तो कहीं 38 मीटर बची...

भुमफिया लील गए कलियासोत नदी कहीं 30 तो कहीं 38 मीटर बची अब अतिक्रमण हटाने लाल निशान लगाये

 

भोपाल। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा कलियासोत नदी की सीमा को नापा जा रहा है। दूसरे दिन बुधवार को राजस्व निरीक्षक राजू ठेपे ने अपनी टीम के साथ गुराड़ी घाट, बिलखिरिया खुर्द क्षेत्र में कलियासोत नदी के 33 मीटर दायरे कर सीमांकन किया। जहां पर कुछ अवैध निर्माण मिले हैं जिन पर टीम द्वारा लाल निशान लगवाए जा रहे हैं। इससे पहले टीम ने मंगलवार को सीमांकन की कार्रवाई शुरू की थी। तब लगभग 40 अवैध निर्माण मिले हैं। जिन्हें भी चिह्नित किया गया है। बता दें कि एनजीटी के ओदश पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम को 36 किलोमीटर के दायरे में फैली कलियासोत नदी के 33 मीटर दायरे का सीमांकन कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करनी है।

कलियसोत नदी से लग क्षेत्र गुराड़ी घाट और बिलखिरिया खुर्द में लगभग तीन घंटे तक सीमांकन की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान टीन शेड बनाकर नदी की सीमा में जमीन पर कब्जा करने की तैयारी अतिक्रमणकारियों ने की है। जिन्हें फिलहाल टीम ने लाल निशान लगाकर चिह्नित किया है। टीम ने कोलार में भूमिका रेसीडेंसी से सीमांकन शुरू किया था। यहां नदी की चौड़ाई मात्र 37 मीटर ही बची है। यहां से जेके ब्रिज तक नदी किनारे मल्टी ही बनी हैं। मशीन से सीमांकन किया गया तो किसी मल्टी में दो मीटर पार्किंग तो किसी मल्टी का दस मीटर तक हिस्सा नदी में आ रहा है।

जानकारी के अनुसार सीमांकन में चार स्थान पर नदी कहीं 30 मीटर तो कहीं 38 मीटर ही बची है। टीम द्वारा दामखेड़ा पुल से सनखेड़ी, बंजारी, जेके ब्रिज और थोड़ा आगे सागर प्रीमियम तक और बिलखिरिया खुर्द तक सीमांकन किया है। यहां मल्टी, मकान, धार्मिक स्थल सहित 50 से ज्यादा छोटे बड़े अवैध निर्माण मिले हैं। जबकि जेके ब्रिज से बावड़िया कलां की तरफ आते समय पुल से 300 मीटर की दूरी पर नदी से 20 मीटर दूरी पर ही अतिक्रमण कर एक नींव डाली गई है

Exit mobile version