Home News Update MiG-29K Fighter: गोवा एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, टेकऑफ के दौरान मिग...

MiG-29K Fighter: गोवा एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, टेकऑफ के दौरान मिग 29K लड़ाकू विमान का टायर फटा

Major accident averted at Goa

 

MiG-29K Fighter: गोवा हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान मिग 29K विमान का टायर फट गया है। गनीनत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। टायर फटने के बाद प्लेन को रनवे के किनारे खड़ा किया गया। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचा। आज (मंगलवार) दोपहर को डाबोलिम एयरपोर्ट पर विमान उड़ान भरने जा रहा था। तभी टायर फट गया।

रनवे को परिचालन को रोक दिया गया

अधिकारियों ने बताया कि टायर फटने के कारण MiG-29K टैक्सीवे पर ठहर गया। घटना के बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट के रनवे को परिचालन के लिए दोपहर 4 बजे तक बंद कर दिया गया। जिससे अन्य उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं।

10 फ्लाइट हुई प्रभावित

नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जब प्लेन उड़ान से पहले टैक्सीवे पर था, तब उसका टायर फट गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड और अन्य सेवाओं को बुलाया गया।

एयरपोर्ट के निदेशक एस वीटी धंमजय ने कहा कि घटने के बाद हवाईअड्डे के रनवे को शाम चार बजे तक संचालन के लिए बंद कर दिया गया। इसके चलते दस फ्लाइट प्रभावित हुई। कुछ फ्लाइट्स को मनोहर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया।

Exit mobile version