Home Business News Share Market Update: मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी जारी...

Share Market Update: मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी जारी है जबकि निवेशकों की संपत्ति में 2.55 लाख करोड़ रुपये का उछाल

Buying continues in mid ca

 

Stock Market Closing: तीन दिनों की लंबी छट्टी और साल 2023 के आखिरी हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है. बैंकिंग, फार्मा, एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में जारी रौनक आज भी बरकरार रही. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 230 अंकों के उछाल के साथ 71,336 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 21,454 अंकों पर क्लोज हुआ है.

सेक्टर का हाल

आज के कारोबार में आईटी सेक्टर के आईटी, मीडिया और सरकारी बैंकों के शेयरों को छोड़ ज्यादातर सेक्टर्स के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ और छह गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 42 स्टॉक्स तेजी के साथ और 8 गिरावट के साथ बंद हुए.

निवेशकों की बढ़ी संपत्ति

शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल आया है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 359.08 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले ट्रेडिंग सत्र में 356.53 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.

चढ़ने-गिरने वाले शेयर

आज के कारोबार में एनटीपीसी 2.44 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.66 फीसदी, टाटा स्टील 1.31 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.30 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.29 फीसदी, विप्रो 1.28 फीसदी, भारती एयरटेल 1.04 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि बजाज फाइनेंस 1.73 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.30 फीसदी, इंफोसिस 1.09 फीसदी और टीसीएस 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Exit mobile version