Home News Update Ayodhya Railway Station: CM योगी ने बदला अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम,...

Ayodhya Railway Station: CM योगी ने बदला अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, दो दिन पहले किया था निरीक्षण

changed the name of Ayodhya Railway

 

Ayodhya Railway Station: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुक्षाव के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। इसका अब से अयोध्या धाम नाम कर दिया है। दरअसल सीएम योगी अयोध्या रेलवे का दो दिन पहले निरीक्षण करने आए थे। इस दौरान उन्हें अधिकारियों को अयोध्या धाम नाम सुझाया था।

रामनगरी में आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या जंक्शन का कालाकल्प किया जा रहा है। सरकार ने करोड़ों की लागत से इसका विस्तार कर रही है। रेलवे स्टेशन को भगवान राम के मंदिर के स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। रेलवे स्टेशन में लिफ्ट से लेकर स्वचालित सीढ़ियां होंगी।

पीएम मोदी 30 द‍िसंबर को करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस स्टेशन को त्रेता युग की तर्ज पर बनाया गया है। इस स्टेशन को देखकर लगेगा कि जैसे किसी मंदिर में प्रवेश किया है। स्टेशन से राम मंदिर की दूरी करीब एक किलोमीटर है। इस स्टेशन की क्षमता करीब 50 हजार यात्रियों की है।

Exit mobile version