Home Madhya Pradesh MP PSC result: कोलार निवासी निहारिका मीणा का एमपी पीएससी में चयन,...

MP PSC result: कोलार निवासी निहारिका मीणा का एमपी पीएससी में चयन, असिस्टेंट डायरेक्टर जनसंपर्क विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया

 

भोपाल, कोलार उपनगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी अजय सिंह मीना की पुत्री निहारिका मीणा ने एमपी पीएससी की जो परीक्षा में असिस्टेंट डायरेक्टर जनसंपर्क विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल देखा गया। निहारिका 6 भाई बहनों में सबसे छोटी है। निहारिका मीणा की स्कूल और कालेज की पढ़ाई भोपाल में ही हुई है। उनके बड़े भाई विश्वनाथ मीणा, अविनाश मीणा बडे़ भैया अमित मीणा ने अपनी बहन को इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कहा कि निहारिका ने संपूर्ण मध्य प्रदेश एवं मीणा समाज का गौरव बढ़ाया है।

एमपी पीएससी ने बीती देर रात राज्य सेवा परीक्षा-2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब 2019 के इन अभ्यर्थियों के साथ ही 2020 के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी में पहली रैंक पर भी लड़कियां

डिप्टी कलेक्टर की सूची में पहले नंबर पर प्रिया पाठक, दूसरे पर शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पूजा सोनी हैं। इनके अलावा राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीतकौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष मह्मदेवसिंह ठाकुर के नाम हैं। इस तरह टॉप-10 में सात लड़कियां हैं। वहीं, डीएसपी की सूची में पहला नाम रुचि जैन, दूसरा ललित बैरागी और तीसरे नंबर पर हर्ष राठौर है।

पीएससी द्वारा घोषित नतीजों में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत वाणिज्यिककर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक जैसे पदों के लिए चयन सूची घोषित की है। इन तमाम पदों के लिए 87 प्रतिशत के अनुपात में ही चयन सूची जारी की गई है। शेष 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों के नाम होल्ड पर रख दिए गए हैं।

MPPSC 2019 Result: कोरोना में पिता को खोया , बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर, प्रदेश में पाई आठवीं रैंक

MPPSC 2019 Result: कोरोना में पिता को खोया , बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर, प्रदेश में पाई आठवीं रैंक

 

Exit mobile version