Dean Elgar: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर पहले टेस्ट में 185 रन की पारी खेली। यह उनकी फेयरवेल सीरीज है। भारत की पहली पारी 245 रनों पर सिमटने के बाद अफ्रीका ने बल्लेबाजी शुरू की। एल्गर लंबे समय तक टिके रहे। उन्होंने 287 गेंदों का सामना किया और 28 चौके जड़े।
2012 में किया था टेस्ट डेब्यू
डीन एल्गर ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। अपने डेब्यू मैच में उनकी शुरुआत खराब रही थी। वह दोनों ही पारियों में शून्य पर आउट हुए थे। सबसे पहले दोनों ही पारियों में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज इंग्लैंड के जीएफ ग्रेस थे। उन्होंने सितंबर 1880 में यह रिकॉर्ड बनाया था।
डीन एल्गर के टेस्ट में पांच हजार से ज्यादा रन
डीन एल्गर टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक टिके रहने के लिए जाने जाते हैं। दिसंबर 2016 में टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 118* रनों की पारी खेली थी। वहीं, 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 141 रनों की नाबाद रन बनाए थे। उनके नाम इस फॉर्मेट में 5000 से ज्यादा रन है।
17 मैचों में संभाली टीम की कमान
अफ्रीकी बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। उन्होंने 26.87 के औसत से 833 रन बनाए हैं। डीन एल्गर के नेतृत्व में टीम ने 9 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। 7 मुकाबरों में हार और 1 मैच ड्रा रहा। 17 फरवरी 2023 को साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टेम्बा बावुमा को नया टेस्ट कप्तान बनाया था। बावुमा कप्तानी संभालने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी है।