Home Madhya Pradesh Earthquake In MP: सीधी-सिंगरौली में फिर भूकंप के झटके, छह दिन में...

Earthquake In MP: सीधी-सिंगरौली में फिर भूकंप के झटके, छह दिन में दूसरी बार हिली धरती, 3.6 रही तीव्रता

Earthquake tremors again in Sidhi-Singrauli

 

Earthquake In MP: सिंगरौली। सिंगरौली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। 6 दिन में दूसरी बार है जब विंध्य क्षेत्र में धरती हिली है। सिंगरौली के साथ सीधी, रीवा, जबलपुर के कुछ इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 तीव्रता रही। दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर लोगों को झटके भकंप के महसूस हुए जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था।

मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले की सरई, बैढ़न, देवसर, माड़ा और चितरंगी तहसीलों और सीधी जिले के कुसमी तहसील में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किये गये। भूकंप से सहमें लोग घरों से बाहर निकल आए। सिंगरौली में कोल ब्लॉक व पावर प्लांट की वजह से अक्सर भूकंप के घटके आते हैं। प्रशासन में अलर्ट हो गया है। कई गांवों में लगातार दूसरी बार इन झटकों से डर का माहौल फैल गया था। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की किसी तरह कोई सूचना नहीं है।

Exit mobile version