Home News Update ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’, लोकसभा चुनाव के लिए...

‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने तैयार किया नया नारा

Modi government for the third time', B

 

BJP: साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच बीजेपी ने आम चुनाव को लेकर नारा तय कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि ये नारा ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ है.

साथ ही बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक तय किए हैं. सूत्रों ने बताया कि जल्द ही पूरे देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा होगा. पीएम मोदी का दौरा 22 जनवरी के बाद से शुरू होगा.

दरअसल, बीजेपी ने ये नारा ऐसे समय पर गढ़ा है जब मंगलवार (2 जनवरी) को ही नई दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हुई इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया सहित कई नेता शामिल रहे.

बीजेपी के इससे पहले क्या नारा दिया है?

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ नारा दिया था. वहीं पार्टी ने 2019 का आम चुनाव ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारे पर लड़ा था. दोनों ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जीत हासिल की थी.

पीएम मोदी क्या दावा कर रहे हैं?

पीएम मोदी हाल के दिनों में कई बार दावा कर चुके हैं कि बीजेपी (BJP) पर लोगों का भरोसा कायम है. ऐसे में बीजेपी की जीत की हैट्रिक होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस,टीएमसी, डीएमके और आम आदमी पार्टी सहित कई दलों वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) है.

Exit mobile version