Home Madhya Pradesh कर्मकांडी-पुजारी पारंपरिक वेशभूषा में खेलेंगे क्रिकेट

कर्मकांडी-पुजारी पारंपरिक वेशभूषा में खेलेंगे क्रिकेट

भोपाल, राजधानी के अंकुर मैदान में 5 से 8 जनवरी 2024 तक महर्षि मैत्री मैच टूर्नामेंट सीजन 4 क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है।

पंडित बृजेश शास्त्री ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतवर्ष में लोकप्रिय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारतीय परंपरा, संस्कृति एवं संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत भाषा में मैच का आँखों देखा हाल सुनाया जाता है, जिसे विगत वर्षों से पूरे भारत में बहुत पसंद किया गया है।

प्रतिभागी टीमों के लिए नियम रहेंगे

– एम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होगा।
– प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा।

– विवादास्पद स्थिति में टीम को बाहर कर दिया जाएगा।

– विवाद की स्थिति में आयोजन समिति निर्णय लेगी।

– समस्त खिलाड़ी अपना परिचय पत्र (आधार कार्ड) साथ लेकर आए।

– आयोजन समिति की ओर से बॉल एवं स्टंप (विकेट) दिया जाएगा (बैट अपना लेकर आवे)।

– सभी खिलाड़ी कर्मकांडी/पुजारी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में खेलेंगे।

Exit mobile version