Hit & Run Law: भोपाल। हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल कर रहे बस और ट्रक चालक केंद्र के आश्वासन के बाद आज से वापस काम पर लौट आए हैं। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ट्रक और बसें चलना शुरू हो गए हैं। पिछले दो दिनों से पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी, वहीं स्कूल- कालेज वाहन, आटो रिक्शा, नगर परिवहन बसें, कैब नहीं चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
केंद्र सरकार और अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) के बीच बात बन गई है। मंगलवार को सुलह के बाद कई राज्यों में ट्रकों और अन्य व्यावसायिक वाहनों की हड़ताल खत्म हो गई। संगठन ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की।
पेट्रोल पंपों पर भी स्थिति सामान्य
दो दिन से पेट्रोल पंपों पर लगी भीड़ भी अब खत्म हो गई है। प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों पर सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई। हड़ताल के पहले दिन ही 1 जनवरी को सुबह से रात तक वाहनों में पेट्रोल-डीजल डलवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही थी।