Home Business News Post Office MIS: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, हर...

Post Office MIS: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 5500 रुपये

Invest in this scheme of Post Office

 

Post Office MIS: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही लोगों ने बचत को लेकर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। सेविंग के लिए जरूरी है कि इन्वेस्टमेंट की राशि सुरक्षित हो। साथ ही रिटर्न मिलता रहे। पोस्ट ऑफिस स्कीम लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। यहां निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है और गारंटीड रिटर्न मिलना तय है। डाकघर की एक मंथली इनकम योजना है। जिसमें एकमुश्त जमा हर माह पैसे मिलते है।

पोस्ट ऑफिस 2024 मंथली इनकम स्कीम कैलकुलेशन

इन्वेस्टमेंट- 9 लाख रुपये

वार्षिक ब्याज दर- 7.4 फीसदी

अवधि- पांच साल

ब्याज से इनकम- 3,33,000 रुपये

हर महीने की कमाई- 5,550 रुपये

पोस्ट ऑफिल की योजना में सिंगल खाते में नौ लाख और संयुक्त अकाउंट में 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। प्रिंसिपल रकम पांच साल की मैच्योरिटी अवधि के बाद वापस मिल जाएगी। इसे पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। हर 5 वर्ष के बाद विकल्प होगा कि प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं। इस निवेश पर टीडीएस नहीं कटता है। हालांकि ब्याज टैक्सेबल होता है।

प्री-मैच्योर क्लोजर के नियम

डाकघर की मंथली सेविंग योजना में मैच्योरिटी से पहले रकम निकालना हो तो ये सुविधा एक साल के बाद मिलती है। उससे पहले निकासी नहीं की जा सकती। प्री-मैच्योर क्लोजर की स्थिति में पेनल्टी लगती है। अगर एक से तीन साल के बीच पैसा निकालते हैं तो जमा राशि का दो प्रतिशतक काटकर वापस किया जाएगा।

Exit mobile version