Transfer In Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश सरकार ने जबलपुर और नरसिंहपुर के कलेक्‍टर बदले

government changed collectors

 

Transfer in Madhya Pradesh: भोपाल। मध्‍य प्रदेश सरकार ने दो जिलों के कलेक्‍टरों का तबादला कर दिया है। दीपक सक्सेना को जबलपुर और शीतला पटले को नरसिंहपुर की नई कलेक्टर बनाया गया है।

 

पहले था यह प्रभार

दीपक सक्‍सेना इससे पहले संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्‍ता संरक्षण के साथ मध्‍य प्रदेश राज्‍य भंडार गृह निगम के संचालक का अतिरिक्‍त प्रभार संभाल रहेंगे।

जबलपुर में हुई थी कैबिनेट बैठक

जबलपुर कलेक्‍टर सौरव कुमार सुमन को मंत्रालय में अपर सचिव बना दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने कल ही जबलपुर में विभिन्‍न कार्यक्रमों में भाग लिया था। इसके साथ ही मोहन यादव कैबिनेट की बैठक भी जबलपुर में ही कल आयोजित की गई थी।

उल्‍लेखनीय है कि नरसिंहपुर कलेक्‍टर बनाई गई शीतला पटले इससे पहले उप सचिव थीं। वे परियोजना संचालक के साथ ही मध्‍य प्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट व कौशल विकास संचालक का अतिरिक्‍त प्रभार भी संभाल रही थीं।

Exit mobile version