भोपाल, कोलार क्षेत्र में सिक्स लेन रोड निर्माण कार्य में देरी और प्रशासनिक त्रुटियों, विभागो के आपसी ताल मेल के अभाव के कारण क्षेत्र की जनता भारी परेशान हो रही है जानकारी मिली है की विगत कई दिनों से जानकी अपार्टमेंट और डी मार्ट के बीच से निकलने वाली जल संसाधन विभाग की नहर का पानी जानकी अपार्टमेंट के अंदर तक घुस रहा है। वही पानी नगर निगम के जोन ऑफिस, तहसील कार्यालय मार्ग में भी भर जाता है।
जानकी अपार्टमेंट रहवासी समिति के अध्यक्ष महेश देवनानी ने बताया नहर का पानी जानकी अपार्टमेंट में घुसने पर जल संसाधन विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया मगर आज दिनांक तक नहर का पानी अपार्टमेंट में भरने की समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
अपार्टमेंट के रहवासी भी अपने-अपने स्तर से सरकारी अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।
राजनीतिक पार्टी की महिला विंग से जुड़ी रहवासी ने बताया जल संसाधन विभाग के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर समस्या को हल करने की जगह जिम्मेदारी से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
अपार्टमेंट के नजदीक ही फुटकर व्यापार कर रहे व्यापारी ने बताया होटल प्राइड के सामने बनी पुलिया के कारण पानी के बहाव में बाधा आ रही है।
एसडीओ जल संसाधन विभाग ने जानकी अपार्टमेंट रहवासियों द्वारा एवं संवाददाताओं द्वारा कॉल लगाये जाने पर कॉल नहीं रिसीव किया।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है नहर पर बन रही सिक्स लेन सड़क की पुलिया से जल निकासी की व्यवस्था जल्द ठीक करा दी जाएगी।