Home Kolar News नहर का पानी रहवासी परिसर में घुसा, जल संसाधन विभाग के एसडीओ...

नहर का पानी रहवासी परिसर में घुसा, जल संसाधन विभाग के एसडीओ पीड़ितों के नहीं उठाते फोन

भोपाल, कोलार क्षेत्र में सिक्स लेन रोड निर्माण कार्य में देरी और प्रशासनिक त्रुटियों, विभागो के आपसी ताल मेल के अभाव के कारण क्षेत्र की जनता भारी परेशान हो रही है जानकारी मिली है की विगत कई दिनों से जानकी अपार्टमेंट और डी मार्ट के बीच से निकलने वाली जल संसाधन विभाग की नहर का पानी जानकी अपार्टमेंट के अंदर तक घुस रहा है। वही पानी नगर निगम के जोन ऑफिस, तहसील कार्यालय मार्ग में भी भर जाता है।

Jankari apartment Kolarजानकी अपार्टमेंट रहवासी समिति के अध्यक्ष महेश देवनानी ने बताया नहर का पानी जानकी अपार्टमेंट में घुसने पर जल संसाधन विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया मगर आज दिनांक तक नहर का पानी अपार्टमेंट में भरने की समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

अपार्टमेंट के रहवासी भी अपने-अपने स्तर से सरकारी अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।

राजनीतिक पार्टी की महिला विंग से जुड़ी रहवासी ने बताया जल संसाधन विभाग के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर समस्या को हल करने की जगह जिम्मेदारी से बचते हुए नजर आ रहे हैं।

अपार्टमेंट के नजदीक ही फुटकर व्यापार कर रहे व्यापारी ने बताया होटल प्राइड के सामने बनी पुलिया के कारण पानी के बहाव में बाधा आ रही है।

एसडीओ जल संसाधन विभाग ने जानकी अपार्टमेंट रहवासियों द्वारा एवं संवाददाताओं द्वारा कॉल लगाये जाने पर कॉल नहीं रिसीव किया।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है नहर पर बन रही सिक्स लेन सड़क की पुलिया से जल निकासी की व्यवस्था जल्द ठीक करा दी जाएगी।

पार्षद बबिता डोंगरे का कहना है समस्या की जानकारी मिली है जल्द समाधान करा दिया जाएगा।

Exit mobile version