भोपाल। कोलार क्षेत्र के दानिश कुंज ब्रिज के पास शुक्रवार दोपहर विरासा हाइ्टस के नजदीक सेज इंटरनेशनल की स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रहे थी। बस को 45 वर्षीय ड्राइवर हसीब चला रहा था, तेज गति से बस अनियंत्रित हो गई, सड़क किनारे उतार गई। हादसे के बाद जिन बच्चों को चोट लगी थी, उनकी संख्या आठ थी। उनको सेज अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी को मामूली चोटें आई है, पुलिस ने बताया प्रत्यक्षदर्शियों की शिकायत पर इस मामले में बस चालक पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। बस को देर रात गड्डे से निकल लिया गया है। पुलिस द्वारा बस जप्त कर ली गई है।