स्व. ‘कंछेदीलाल केवट जी’ की स्मृति में हुजूर के बेहटा गांव में “विधायक वोट रेस” का आयोजन, विजेता को मोटरसाइकल के साथ 21 हजार का नगद पुरस्कार
भोपाल। भोपाल में उत्सव धर्मी स्वभाव वाले विधायक की पहचान बनाने वाले हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा लगातार क्षेत्रवासियों के आनंद और उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराते रहते हैं। हाल ही में संत नगर के शहीद हेमू कालानी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद शनिवार को हुजूर के संत हिरदाराम नगर क्षेत्र के बेहटा गांव में विधायक रामेश्वर शर्मा ने “विधायक वोट रेस” का आयोजन कराया। यह प्रतियोगिता स्व. कन्छेदी लाल केवट जी की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें जूनियर और सीनियर कैटेगरी के प्रतिभागी शामिल होते हैं। इस बार लगातार चौथे वर्ष इस प्रतियोगिता को भव्य रूप में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी में 36 टीमों ने हिस्सा लिया। इन सभी टीमों में भोपाल सहित आसपास के जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 21 हजार, 11 हजार, व 5 हजार रुपये की नगद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं तीनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेता को मोटरसाइकल और 21 हजार की नगद राशि प्रदान की गई।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के केवट समाज सहित हजारों लोग उपस्थित रहे जिन्हें विधायक रामेश्वर शर्मा ने संबोधित किया।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह अद्भुत संयोग बना है, अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी का दिव्य मंदिर बनने जा रहा है और प्रभु श्रीराम जी को वनवास के दौरान पार लगाने वाले केवट समाज के साथ हम यह उत्सव मना रहे हैं। केवट भाई-बहन समाज के अभिन्न और अत्यंत आवश्यक अंग है। वह प्रभु श्रीराम के भी प्रिय थे और हम श्रीराम भक्तों के भी सदैव सम्मानीय हैं।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैंने पिछले वर्ष वादा किया था कि हर वर्ष यह रेस पहले से अधिक भव्यता के साथ मनाई जाएगी। उसी भांति इस वर्ष वोट रेस आयोजन की भव्यता और नागरिकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने आयोजन को सफल बनाया है।