Home Madhya Pradesh भोपाल में गणेश उत्सव में चमका रियल एस्टेट बाजार

भोपाल में गणेश उत्सव में चमका रियल एस्टेट बाजार

भोपाल । राजधानी में नई कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार पांच से 20 प्रतिशत तक प्रापर्टी के दाम बढ़ाए गए हैं, लेकिन रियल एस्टेट बाजार पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। कोरोना काल बीतते ही गणेश उत्सव में रियल एस्टेट का बाजार चमक उठा है। पिछले 10 दिन के गणेश उत्सव केदौरान लगभग दो हजार रजिस्ट्रियां हुई हैं। इस वित्तीय वर्ष में पंजीयन विभाग को 1100 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से लगभग 330 करोड़ रुपये के सौदे करते हुए 30 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। यह लक्ष्य मार्च 2023 तक पूरा करना है। विभाग को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारों के दौरान वह 50 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य पूरा कर लेगा। इसके चलते विभाग ने प्रति सब रजिस्ट्रार पांच स्लाट बढ़ा दिए हैं। अब एक सब रजिस्ट्रार के पास 55 स्लाट हैं। शहर के पंजीयन कार्यालयों में 13 सब रजिस्ट्रार कार्यरत हैं। इस तरह एक दिन में 715 स्लाट बुक किए जा रहे हैं।
करोड़ों रुपये के हुए सौदे, यह इलाके पहली पसंद
गणेश उत्सव के दौरान हुई दो हजार रजिस्ट्रियों में से लगभग 500 से ज्यादा सौदे एक करोड़ से ऊपर के बंगलों के हुए हैं। पंजीयन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनमें 50 लाख तक और उससे नीचे तक के सौदे ज्यादा हुए हैं। कुछ सौदे दो करोड़ तक के भी हैं, इनमें आवासीय कम और व्यावसायिक प्रापर्टी ज्यादा हैं। संपत्ति सलाहकारों का कहना है कि भोपाल का 80 प्रतिशत क्षेत्र जो नए शहर में हैं, यहां पर प्रापर्टी खरीदना लोगों की पहली पसंद है। इनमें नर्मदापुरम रोड पर 25 लाख से लेकर सवा करोड़ रुपये तक के फ्लैट, एक से डेढ़ करोड़ के डुपलेक्स, दस करोड़ तक के फार्म हाउस उपलब्ध हैं।
करोड़ों रुपये के हुए सौदे, यह इलाके पहली पसंद
गणेश उत्सव के दौरान हुई दो हजार रजिस्ट्रियों में से लगभग 500 से ज्यादा सौदे एक करोड़ से ऊपर के बंगलों के हुए हैं। पंजीयन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनमें 50 लाख तक और उससे नीचे तक के सौदे ज्यादा हुए हैं। कुछ सौदे दो करोड़ तक के भी हैं, इनमें आवासीय कम और व्यावसायिक प्रापर्टी ज्यादा हैं। संपत्ति सलाहकारों का कहना है कि भोपाल का 80 प्रतिशत क्षेत्र जो नए शहर में हैं, यहां पर प्रापर्टी खरीदना लोगों की पहली पसंद है। इनमें नर्मदापुरम रोड पर 25 लाख से लेकर सवा करोड़ रुपये तक के फ्लैट, एक से डेढ़ करोड़ के डुपलेक्स, दस करोड़ तक के फार्म हाउस उपलब्ध हैं।

Exit mobile version