Home News Update Indian Passport: बढ़ गई भारतीय पासपोर्ट की ताकत, अब इतने देशों में...

Indian Passport: बढ़ गई भारतीय पासपोर्ट की ताकत, अब इतने देशों में जाने के लिए नहीं होगी पहले से वीजा की जरूरत

strength of Indian passport has

 

Indian Passport: भारतीय पासपोर्ट की ताकत में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. अब भारतीय पासपोर्ट 3 स्थान की छलांग लगाकर 80वें पायदान पर पहुंच गया है. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि अब भारत का पासपोर्ट का दुनिया का 80वां सबसे ताकतवर पासपोर्ट बन गया है.

62 देशों का मिल रहा वीजा-फ्री एक्सेस

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के ताजे संस्करण में भारतीय पासपोर्ट को उज्बेकिस्तान के साथ 80वें स्थान पर रखा गया है. अब भारत के लोग 62 देशों का वीजा-फ्री एक्सेस पा सकते हैं. उन देशों में भूटान, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, बारबाडोस, थाईलैंड, जॉर्डन, मलेशिया, मालदीव, श्रीलंका, मॉरीशस और इंडोनेशिया आदि शामिल हैं.

इन देशों में वीजा ऑन अराइवल

कई ऐसे भी देश हैं, जहां भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिल रही है. वीजा ऑन अराइवल की सुविधा वाले देशों में कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, म्यामां, तिमुर-लेस्टे, ईरान, बोलीविया, बुरुंडी, केप वेर्डे आइलैंड्स, कोमोरो आइलैंड्स, जिबूती, गाबोन, मेडागास्कर, सेशेल्स, मॉरिटेनिया, मोजाम्बिक, सिएरा लियोन, सोमालिया, समोआ, तंजानिया और जिम्बाब्वे शामिल हैं.

भारत के बाद इन देशों का नंबर

इससे पहले 2023 में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग 83 थी. अब 2024 में भारत के बाद हेनली पासपोर्ट इंडेक्स पर भूटान, चाड, मिस्र, जॉर्डन, वियतनाम, म्यांमार, अंगोला, मंगोलिया, मोजाम्बिक, ताजिकिस्तान, मेडागास्कर, बुर्किना फासो, कोटे डी आइवर, इक्विटोरियल गिनी, सेनेगल, अल्जीरिया, कंबोडिया और माली जैसे देशों का स्थान है.

सबसे ताकतवर इन देशों के पासपोर्ट

सबसे ताकतवर पासपोर्ट की बात करें तो फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन टॉप पर हैं. इन देशों के लोग बिना वीजा के 194 देश जा सकते हैं. उनके बाद 193 देशों के वीजा-फ्री एक्सेस के साथ फिनलैंड, स्वीडन और दक्षिण कोरिया का स्थान है. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड के पासपोर्ट 192 देशों के वीजा-फ्री एक्सेस के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

इतना कमजोर है पाकिस्तानी पासपोर्ट

सबसे खराब पासपोर्ट में डोमिनिका, हैती, माइक्रोनेशिया, कतर, सेंट विनसेन्ट, ट्रिनिडाड एंड टोबैगो और वानुआतु शामिल रहे. पड़ोसी देश पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट है. इराक, सीरिया और अफगानिस्तान के पासपोर्ट भी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में निचले रैंकिंग पर रहे.

Exit mobile version