Home Bairagarh news मनुआन की टेकरी पर लगा सांस्कृति मेला, भारतीय सिंधु सभा ने किया...

मनुआन की टेकरी पर लगा सांस्कृति मेला, भारतीय सिंधु सभा ने किया आयोजन, उमड़ी भारी भीड़

 

भोपाल। मकर संक्राति के पर्व पर जहां लोगों ने एक दूसरे को खूब बधाई दी,वहीं भारतीय सिंधु सभा और सिंधी मेले द्वारा इस दिन को भव्य उत्सव की तरह मनाया। मनुआभान की टेकरी पर समाज के लोग इख्टा होकर पारिवारिक पिकनिंक मनाने पहुंचे,और व्यजनों का भी खूब आनंद लिया।

रविवार को सामाजिक संस्थाओं का यह सातवा वर्ष था। हर वर्ष इसी दिन संस्था द्वारा पतंग उत्सव की तरह मनाती है। यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक दक्षिण पश्चिम एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी मौजूद रहे। सबनानी ने पर्व की सभी को बधाई दी और आगे भी इसी तरह इस पर्व को पारिवारिक माहौल में मनाने की बात कहीं। सबनानी ने सभी से 22 जनवरी को अपने अपने घर पर एक दीपक जलाने और उत्सव की तरह मनाने की अपील भी की,क्यों की इस दिन भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने वाली है।

हर वर्ग में रहा उत्साह

सिन्धी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया इसी दिन का इंतजार सिंधी समाज के लोगों को बेसब्री से रहता है। इस दिन सभी लोग पुराने खेल कूद,प्रतियोगिताओं का आनंद लेते है। साथी ही एक दूसरे को सिंधी व्यंजनों का भी खुब लुत्फ लेते है। यह सभी व्यंजन अपने अपने घरों से परिवार के लोग लेकर आते है। संस्था के उपाध्यक्ष हरीश मेघानी ने बताया कि इसी दिन युवाओ को पतंग उडाने का बडा उत्साह रहता है। इसे देखते हुए मनुआभान टेकरी पर आने वाले सभी समाज के लिए पतंग, मांझा, खाने के लिए फुड स्टाल एवं नाचने गाने के लिए आर्केस्ट्रा एवं डी.जे. की भी व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में परिवार के लिए कई सारे गेम्स जैसे तम्बोला, चेयररेस एंव फनक्विज़ साथ ही ढेर सारे इनाम भी रखे गये। इसके साथ ही प्रतिभागियो को पुरस्कृत करने का निर्णय भी समिति द्वारा लिया गया है। पारिवारिक माहौल में हुए कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए संस्था के अध्यक्ष चांदवानी एवं महासचिव राम आसुदानी, नरेश तलरेजा,ठाकुर पंजवानी, अशोक गोलानी, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version