Home Huzur MLA 21 करोड़ से सूद्रण होगी कोलार की विद्युत व्यवस्था, नया डिवीज़न कार्यालय...

21 करोड़ से सूद्रण होगी कोलार की विद्युत व्यवस्था, नया डिवीज़न कार्यालय भी बनेगा

भोपाल, कोलार के वार्ड 80 से 85 तक के क्षेत्र में 21 करोड़ की लागत राशि से विद्युतीकरण कार्य किए जाएँगे जिसके अंतर्गत 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, पावर क्षमता वृद्धि सहित पुराने तारों एवं पोलो को बदला जाएगा। रविवार को इन कार्यों के प्रथम चरण के कार्यों जिनकी लागत लगभग 7 करोड़ रुपए है इस कार्य का शुभारंभ विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। एसडीएम कोलार कार्यालय परिसर में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पहले कोलार में हमने नया डिवीज़न क्षेत्र घोषित कराया पहले इसका चाँदबड डिवीज़न में था जिसके लिए ओल्ड सिटी जाना पड़ता था। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार में निर्वाद विद्युत सप्लाई के क्षेत्र में बहुत काम किया गया। पहले भी 25 करोड़ की राशि से आईपीडीएस योजना के अंतर्गत खर्च किए गए। थुआखेड़ा में अशोक सिंहल पॉवर हाउस का निर्माण कराया गया।

कोलार में एक ही स्थान पर होंगे सभी कार्यालय, डिवीज़न कार्यालय भी यही बनेगा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की एसडीएम कोलार कार्यालय परिसर में गेहूंखेड़ा में ही सभी कार्यालय स्थापित किए जाएँगे। जिसे मिनी सचिवालय भी कहा जा सकता है। एक ही जगह सभी कार्यालय होने से नागरिकों को अलग अलग जगह आना जाना न पड़े जिससे उसके समय की बचत होगी। श्री शर्मा ने कहा कि यहाँ एसडीएम तहसील, नगर निगम जोन कार्यालय तो पहले से ही लग रहा है यहीं विद्युत डिवीज़न कार्यालय बनाया जाएगा साथ ही यहीं एडिशनल डीसीपी का कार्यालय भी बनाया जाएगा।

Exit mobile version