Chhindwara News: छिंदवाड़ा :- नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में प्रेसवार्ता हुई । नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे प्रेसवर्ता में मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि महापौर और कांग्रेस की परिषद अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर झूठा आरोप लगा रहे है । जबकि नगर की जनता ने नगर निगम में कांग्रेस का महापौर एवं कांग्रेस पार्षदों को छिंदवाड़ा के विकास के लिए जिताया है और ये कांग्रेस के सांसद, विधायक, महापौर एवं कांग्रेस पार्षद सभी मिलकर भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का पलीता लगाने का काम कर रहे है और स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत केन्द्र सरकार से जो राशि आई थी उस राशि में अनावश्यक रूप से कचरा गाड़ी खरीदी गई एवं राशि का बंदरबाट किया गया और पुरानी गाड़िया जो सुधरने के लिए वर्कशाप में गई है लेकिन नगर निगम से भुगतान नहीं होने के कारण वर्कशाप एजेंसी ने गाड़ी जप्त कर ली है । केन्द्र सरकार से स्वच्छता अभियान के लिए 7 करोड़ की राशि आई थी जिसे एमआईसी से प्रस्ताव स्वीकृत कराना था जो कि महापौर के द्वारा फाईल रोकी गई थी उपर से अधिकारियों को फटकार लगने के बाद आनन फानन में एमआईसी मेम्बरों से स्वीकृत कराई गई । कांग्रेस के महापौर, अध्यक्ष और सभापति नहीं चाहते कि छिंदवाड़ा का चहुंमुखी विकास हो और स्वच्छता सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा नम्बर 1 आए । इसके पहले भाजपा के शासनकाल में लगातार 5 स्टार रेटिंग के साथ नगर निगम छिंदवाड़ा था जिसे अब महापौर स्वयं स्वास्थ्य विभाग जिम्मा सम्भाल रहे है स्वच्छता सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा नगर निगम पिछड़ रहा है । विजय पांडे ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कायाकल्प योजना अंतर्गत 12 करोड़, मुख्यमंत्री अद्योसंरचना अंतर्गत 14 करोड़ रूपये राशि छिंदवाड़ा के विकास के लिए आवंटित की गई है । अमृत 02 अंतर्गत 65 करोड़ स्वीकृत है । भाजपा की मध्यप्रदेश केन्द्र की सरकार लगातार छिंदवाड़ा के विकास के लिए राशि आवंटित कर रही है किंतु कांग्रेस के जनप्रतिनिधि अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने में लगी है और छिंदवाड़ा की जनता की कोई फिक्र नहीं है और गुमराह करने का काम कर रहे है । इस अवसर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा दामोदर, पीजी कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष भरत घई, पार्षद संदीप सिंह चौहान, राहुल उईके, बलराम साहू, माइकल पहाड़े, कृपाशंकर सूर्यवंशी, अरूण गद्रे, तरूण सोनी उपस्थित रहे ।