Business News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए मार्केट ट्रेडिंग के समय में बदलाव कर दिया है। 22 जनवरी को मार्केट का हाफ डे रहेगा। गुरुवार को केंद्र सरकार ने सभी कर्मचारियों में राम मंदिर के उत्साह को देखते हुए उन्हें हाफ डे दे दिया था। शायद इसी को देखते हुए आरबीआई ने भी यह फैसला किया है।
22 जनवरी को शेयर मार्केट 2:30 बजे खुलेकर 5 बजे तक बंद हो जाएगा। यानि कि ट्रेडर्स को केवल ढाई घंटे ही ट्रेड करने का मौका मिलेगा। यह भी देखने वाली बात है कि पब्लिक सेक्टर बैंक, इंश्योरेंस कंपनियां, वित्तीय संस्थान और रीजनल रूरल बैंक भी 22 जनवरी को राममय हो जाएंगे। इनमें काम करने वाले कर्मचारियों का उस दिन हाफ डे होगा। आरबीआई ने एक रिलीज शेयर की, जिसमें बताया कि मार्केट ट्रेडिंग 2:30 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक ही होगी।