BCCI Awards Winners list 2024: हैदराबाद में आज यानी मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सालाना अवॉर्ड फंक्शन आयोजित हुआ. इस अवॉर्ड फंक्शन में मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. दरअसल, इन खिलाड़ियों को 2019 से 2023 तक साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. बता दें कि चार साल बीसीसीआई का अवॉर्ड फंक्शन हो रहा है. इससे पहले आखिरी बार 2019 में यह समारोह हुआ था.
देखें किसे मिला कौनसा अवॉर्ड
शुभमन गिल- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2022-23)
जसप्रीत बुमराह- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2021-22)
रविचंद्रन अश्विन- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2020-21)
मोहम्मद शमी- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2019-20)
रवि शास्त्री- सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
फारूख इंजीनियर- सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- यशस्वी जायसवाल (2022-23)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- श्रेयस अय्यर (2021-22)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- अक्षर पटेल (2020-21)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- मयंक अग्रवाल (2019-20)
दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड- रविचंद्रन अश्विन (टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट, 2022-23)
दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड- यशस्वी जायसवाल (टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, 2022-23)
लाला अमरनाथ अवॉर्ड (घरेलू क्रिकेट के सीमित ओवर फॉर्मेट में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)
बाबा अपराजित, ऋषि धवन और रियान पराग
लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)
एमबी मुरासिंह, शम्स मुलानी और सारांश जैन
माधवराव सिंधिया अवॉर्ड- रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जयदेव उनादकट, शम्स मुलानी और जलज सक्सेना
माधवराव सिंधिया अवॉर्ड- रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
राहुल दलाल, सरफराज खान और मयंक अग्रवाल
इन महिला खिलाड़ियों को भी मिले अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- प्रिया पुनिया (2019-20)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- शेफाली वर्मा (2020-21)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- सब्बीनेनी मेघना (2021-22)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- अमनजोत कौर (2022-23)
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)- दीप्ती शर्मा (2019-20 और 2022-23)
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)- स्मृति मंधाना (2020-21 और 2021-22)