Home Business News Bank Holiday in Feb 2024: फरवरी में है बैंकों में छुट्टियों की...

Bank Holiday in Feb 2024: फरवरी में है बैंकों में छुट्टियों की भरमार, कितने दिन बैंक रहेंगे बंद

holidays in banks in February

 

Bank Holiday in February 2024: साल का पहला महीना अब समाप्त होने वाला है. फरवरी की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो बता दें कि फरवरी में छुट्टियों की भरमार है. शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा बसंत पंचमी, छत्रपति शिवाजी जयंती आदि के कारण फरवरी में कई दिन बैंकों में अवकाश रहेगा.

फरवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

फरवरी के 29 दिन में से बैंकों में 11 दिन अवकाश रहने वाला है. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए महीने की शुरुआत से पहले छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर देता है ताकि ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा न हो. बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में इसमें लंबी छुट्टी होने पर कई जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में अगर आपको फरवरी में बैंक में कोई महत्वपूर्ण काम पूरा करना है तो यहां बैंक अवकाश की लिस्ट को जरूर देख लें.

फरवरी 2024 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-

4 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाला है.

10 फरवरी 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.

11 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.

15 फरवरी 2024- Lui-Ngai-Ni की वजह से इंफाल में बैंकों में अवकाश रहेगा.

18 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी.

19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण मुंबई में बैंक बंद रहेंगे.

20 फरवरी 2024- स्टेट डे के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.

24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

25 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे.

26 फरवरी 2024- Nyokum की वजह से ईटानगर में बैंकों में अवकाश रहेगा.

बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम

बैंकों में लंबी छुट्टी होने के कारण कई बार जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में नई तकनीक ने ग्राहकों के कई काम को आसान कर दिया है. आप घर बैठे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Exit mobile version