भोपाल, उपनगर में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए रहे सिक्स लेन रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को पुलिस बल के साथ नगर निगम की मिशनरी का उपयोग करते हुए कोलार थाने से वैभव मैरिज गार्डन के सामने तक बने पुराने निर्माणों को हटाया।
हालांकि नयापुरा ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी सड़क के 30 मीटर क्षेत्र में आ रहे निर्माण पहले ही हटा चुके थे।
सड़क की चौड़ाई 32 मीटर की जगह 30 मीटर करने की थी मांग
जिला प्रशासन पिछले 1 माह से नयापुरा क्षेत्र में सड़क का निर्माण शुरू नही करा पा रहा था। स्थानीय निवासियों की मांग थी की जिस तरह अनेक स्थानों पर सड़क की चौड़ाई में परिवर्तन कर निर्माण किया गया है वैसे ही हमारे पुस्तैनी निर्माणों को सुरक्षित रखते हुए सड़क बनाई जाए सड़क की चौड़ाई 30 मीटर रखी जाए।
पुलिस बल की उपस्थिति से बिना विवाद निर्माण हटाए गए
अचानक पहुंचे प्रशानिक अमले से नयापुरा क्षेत्र की आबादी घबरा गई थी और कार्यवाही का विरोध करने सड़क पर उतर आई थी। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण शांतिप्रिय माहौल में जिला प्रशासन अवरोध बने निर्माण हटाने में सफल रहा। खबर लिखे जाने तक देर रात तक सड़क खुदाई का कार्य चलता रहा। सूत्रों से खबर है की 2 दिन बाद कोलार थाने से फाइन कैम्पस तरफ के अवरोध बने निर्माणों को हटाया जाएगा।